योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं : सुमन कैथरीन किस्पोट्टा

0

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं : सुमन कैथरीन किस्पोट्टा 

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया बाघमारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण

विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा मंगलवार को बाघमारा पहुंची। उन्होंन प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बाघमारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात आयुक्त ने बीडीओ सुषमा आनंद तथा सीओ रवि भूषण प्रसाद के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं तथा उन्हें लाभान्वित करने के दिशा में उचित प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने मनरेगा, आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी लाभुक इससे वंचित न हो। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, ताकि तय समय योजना पूर्ण हो तथा उसका उचित लाभ ग्रामीणों को मिलें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें, ताकि सुनियोजित ढंग से योजनाओं को पूरा किया जाय और लोगों को उसका लाभ मिल सकें। योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय हो, यह  सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित म्यूटेशन, लगान रसीद, दाखिल खारिज, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, जन आवेदन पत्रों की पंजी, रोकड़ पंजी, लॉग बुक, अग्रिम पंजी, भू लगान पंजी, अकेंक्षण पंजी, नीलम पत्र वाद, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।  उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को सभी योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें। प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों की समस्याओं को नियमानुसार तरीके से दूर करें ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।

इस दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार के अलावा  संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *