बकरीद पर्व की शाम रेलिंग टूटने से जख्मी सुल्तान ने तोड़ा दम

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

बकरीद पर्व की शाम रेलिंग टूटने से जख्मी सुल्तान ने तोड़ा दम

रांची से शव गांव पहुंचते ही शोक में डूबे कारूडीह के ग्रामीण

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : बकरीद पर्व की शाम को धनवार के कारूडीह में घर के रेलिंग से दबकर घायल सुल्तान अंसारी की सोमवार को मौत हो गई। वह विगत एक सप्ताह से रांची के जीनेटी अस्पताल ( प्राइवेट अस्पताल) में इलाजरत था। सोमवार शाम को उसका शव कारूडीह पहुंचा तो स्वजनों ने के रोने बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। हर किसी के आंख से आंसू छलक पड़ा जो मृतक का अंतिम दीदार करने उसके घर आये थे। विदित हो कि 17 जून की शाम को सुल्तान अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी काफी तेज आंधी आ गई और उसके उपर उसके अपने ही घर के छत का रेलिंग टूटकर गिर गया था। आनन-फानन में स्थानीय मुखिया शंकर पासवान व उसके घर वाले उसे लेकर धनवार के एक निजी अस्पताल ले गये थे।

वहां स्वजन गलत इलाज करने का आरोप लगा अस्पताल कर्मियों से उलझ गये थे। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर रांची के रिम्स अस्पताल गये थे। वहां भी घायल की हालत में सुधार नहीं दिखा तो स्वजन उसे वहां से निकाल कर वहीं के एक निजी अस्पताल ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा था। इधर सूचना मिलते ही मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर पासवान मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स

बंधाते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *