प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से सुगिया देवी को मिली दो लाख की सहायता राशि
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से सुगिया देवी को मिली दो लाख की सहायता राशि
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची प्रखंड के कामता गांव की सुगिया देवी को शुक्रवार को ब्राह्मण्डीहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि उनके पति मनोज साव की मौत के बाद दी गई।
कुछ माह पहले मनोज साव की मौत बेलमी गांव के पास एक पुल से गिरने के कारण हुई थी। बैंक के सहायक प्रबंधक सुमन कौगारी ने बताया कि मृतक का सेंट्रल बैंक में बचत खाता था, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सालाना 12 रुपये का प्रीमियम कटता था। इसी योजना के तहत उनकी पत्नी को बीमा राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर सीएसपी संचालक विनय कुमार पांडे, हीरालाल महतो, लक्ष्मी कुमारी साव, निहारिका कुमारी, संध्या कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैंक ने योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील भी की।