सहायक अध्यापकों की समस्याओं का होगा समाधान : सुदिव्य सोनू
सहायक अध्यापकों की समस्याओं का होगा समाधान : सुदिव्य सोनू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के सहायक अध्यापक ने नवनिर्वाचित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी। इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने जिले के शिक्षा क्षेत्र के सुधार और आगामी रणनीतियों पर गहन चर्चा की।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सदस्य सिद्दीक शेख, सुमन सिंह, डिलचंद महतो, जमाल उद्दीन अंसारी (जिला महासचिव), सलाकात अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी (जिला प्रवक्ता), मुख्तार अंसारी, गीता राज, प्रमोद सिंह, सुखदेव राय और अन्य शिक्षकगण इस बैठक में शामिल हुए।
विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सहायक अध्यापकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें दूर करने के लिए शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस बैठक ने सहायक अध्यापकों को आगामी समय में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद दी।