कृषि बिल पर व्यवसाइयों की भावना से सीएम को कराएंगे अवगत : सुदिब्य सोनू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य शुक्रवार को गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिले और कृषि बिल वापस लेने की मांग की। इस दौरान विधायक को एक ज्ञापन सौंपा और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इस बिल का विरोध ना केवल गिरिडीह के व्यवसायी बल्कि पूरे राज्य के व्यवसायी इससे नाराज हैं और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कृृषि उत्पादन विधेयक में 2 % बाजार समिति शुल्क लगाया गया है जिसका व्यवसायी विरोध कर रहे हैं। यह भी कह रहे है कि इस टैक्स बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
इन सब बातों को सुनने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया और कहा कि सारी बातें सरकार के मुखिया तक और सरकार के पदाधिकार तक पहुंचाई जाएगी। यथाशीघ्र साकारात्मक पहल होगी।