विकसित व समृद्ध भारत के लिए मोदी को करें मजबूत: सुदेश महतो
विकसित व समृद्ध भारत के लिए मोदी को करें मजबूत: सुदेश महतो
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के महुदा पाथरगड़िया पानी टंकी मैदान में एनडीए गठबंधन प्रत्याशी सीपी चौधरी के पक्ष में रविवार को आयोजित सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने विकसित एवं समृद्ध भारत निर्माण के लिए देश के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार समाज के हर तबके के लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू की और इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। हर घर जल नल योजना के तहत लोगों के घरों में पानी पहुंचाने का काम किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लाई है। इस योजना के तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण छात्र भी अपनी मातृभाषा में पढ़कर डॉक्टर एवं इंजीनियर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सड़कों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में खड़े होकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन उनका प्रधानमंत्री कौन होगा यह अभी तक तय नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 500 वर्षों के बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जिनकी पूजा के लिए झारखंड से फूल और फल दोनों चाहिए। अध्यक्षता भाजपा महुदा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह ने की। संचालन आजसू नेता नरेश महतो कर रहे थे। पूर्व विधायक उमाकांत रजक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, रोशन लाल चौधरी, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, जदयू नेता दीपनारायण सिंह, राधेश्याम गोस्वमी, रामाशंकर तिवारी, संतोष कुमार महतो, पप्पू सिंह, बोबी पाण्डेय, धर्मेंद्र भुईयां, चितरंजन दुबे, ध्रुव नारायण दुबे, शिवा प्रसाद हरि, विकास प्रसाद अग्रवाल, कार्तिक महतो, गणेश महतो, शंकर गोप आदि मौजूद थे।