दो महीने से पीड़ित व्यक्ति के अंगूठे का सदर अस्पताल में सफल ऑपरेशन
दो महीने से पीड़ित व्यक्ति के अंगूठे का सदर अस्पताल में सफल ऑपरेशन
डीजे न्यूज, धनबाद : सदर अस्पताल में मरीजों के जटिल ऑपरेशन का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में करांगा बस्ती के सीता राम महतो के दाहिने हाथ के अंगूठे का ऑपरेशन किया गया।
इस संबंध में डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सीता राम महतो पिछले दो महीने से अपने दाहिना अंगूठे पर एक घाव से पीड़ित थे। इलाज के उपरांत घाव ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था। गरीबी और आर्थिक हालातों से मजबूर वे अच्छे अस्पताल में इलाज करने में असमर्थ थे I
उन्होंने सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सुनकर अस्पताल की ओर रुख किया। अस्पताल के चिकित्सक ने जांच की और उसका एक्स रे करवाया। मरीज को खून की कमी भी थी।
ऑर्थोपेडीक सर्जन डॉ मुकेश कुमार और डॉ संजीव गोलाश ने आपसी विचार विमर्श किया और जांच उपरांत पता चला कि उसके अंगूठे में एक ट्यूमर है। जो धीरे धीरे उसके अंगूठे की हड्डी के कुछ भाग को नष्ट कर चूका है। यदि उसे हटाया नहीं गया तो वह शरीर के अन्य भाग में भी फैल सकता है I
चिकित्सकों के आपसी विचार विमर्श और मरीज से सहमती लेने के बाद उनका ऑपरेशन कर ट्यूमर के साथ अंगूठे को हटाना पड़ा। जिसके बाद मरीज और उनके अभिवावक ने रहत के सांस ली। फिलहाल मरीज की हालत सामान्य है। वहीं ट्यूमर की प्रकृति को जानने के लिए जांच में भेजा गया है।