राजधनवार में सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल टूर्नामेंट शुरू
राजधनवार में सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल टूर्नामेंट शुरू
प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार, बीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओरखार ने दर्ज की जीत
डीजे न्यूज, राजधनवार (गिरिडीह) : खेलो झारखंड अभियान के तहत सोमवार से धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया। मैच का उद्घाटन बीपीओ दिलीप साहू से किया। उदघाटन मैच प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार व उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह के बीच खेला गया। बीपीओ ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार 10 से 12 जून तक स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट प्रखंड में आयोजित किया जा रहा है।
17,18 जून को जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जो बच्चे वहां जीतेंगे वह राज्य स्तरीय की टीम में शामिल होंगे । खेल नेशनल स्तर तक की होगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय खेल में तीन तरह की प्रतियोगिताएं होगी। पहली प्रतियोगिता अंडर 50 होगी जिसमें बालक होंगे। दूसरी प्रतियोगिता अंडर 70 होगी जिसमें बालक और बालिका दोनों होंगे। आज के फुटबॉल टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार, बीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओरखार ने जीत हासिल की। कहा कि जो टीम प्रथम स्थान लाएगी उस टीम का जिला स्तर पर चयन होगा। धूप को देखते हुए शाम और कल सुबह मैच का आयोजन होगा। कहा कि आज कस्तूरबा गांधी व जानकी देवी आर्य कन्या उच्च बिद्यालय की बालिकाओं के साथ फुटबॉल मैच का आयोजन होगा। मौके पर महेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर धर्मेंद्र, सीताराम रजक, दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह, योगेश यादव, राजेश यादव, अशोक कुमार वर्मा, प्रेमलता, सुमन कुमारी, हरे कृष्णा महतो, पवन कुमार आदि लोग मौजूद थे।