सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने खेल दिवस्कपर मोहलीचुआ में कराया कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने खेल दिवस्कपर मोहलीचुआ में कराया कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को गोद लिए हुए गांव मोहलीचुआ में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय मोहलीचुआ के बच्चों के बीच कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता कराकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ विद्यालय के प्रांगण में स्वयंसेवकों के द्वारा साफ सफाई की गई। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि मध्य विद्यालय मोहलीचुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सरस्वती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराने से बच्चों का सार्वांगिक विकास होता है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर प्रो संजीव कुमार सिंह, व्याख्याता प्रो राजकिशोर प्रसाद एवं एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों, आकांक्षा दीप, अविनाशी हांसदा, मरियम कादरी, फौजिया परवीन, अलका सिंह, अभिलाषा जायसवाल, रिद्धि टिंबरेवाल, अनुराग गोस्वामी, विनोद मरांडी, रोहित दास, अबू सुफियान, सुरेश रजक आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।