सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने समारोह कर नए प्रशिक्षुओं का किया स्वागत
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने समारोह कर नए प्रशिक्षुओं का किया स्वागत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज सत्र 2024-26 के बी.एड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उपनिदेशक आकाश परमहंस, प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और सभी प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
उपनिदेशक आकाश परमहंस ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा एक सशक्त माध्यम है जो समाज की दिशा बदल सकता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया कि वे शिक्षा का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का संकल्प लें, क्योंकि शिक्षक का पद समाज में निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है।
प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने शिक्षक प्रशिक्षण की विशेषता बताते हुए कहा कि यह कोर्स प्रशिक्षुओं को शिक्षण के क्षेत्र में कुशलता प्रदान करता है, जिससे वे तकनीकी का उपयोग करते हुए सहजता से शिक्षण कार्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. शमा परवीन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कौशल राज द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. ओम प्रकाश राय, परीक्षा नियंत्रक राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधर समेत राजेश, मिंकल, प्रियेश, पूजा, मेघा, उदय आदि प्रशिक्षुओं का योगदान सराहनीय रहा।