प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

0
IMG-20240426-WA0069

छात्र पढ़ाई रखें जारी, करुंगा प्रोत्साहित : अभिषेक मुखर्जी

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय लछुरायडीह में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी प्रखंड के नियमित टीकाकरण नोडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक मुखर्जी व विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाराजगंज शाखा प्रबंधक रितेश कुमार शर्मा उपस्थित थे। समारोह में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्रा आशा कुमारी, कुमकुम कुमारी, छोटी कुमारी, वर्षा कुमारी मंडल, लक्ष्मी कुमारी, किरण कुमारी, गौरी कुमारी, फूलचंद टुडू, पूजा कुमारी तथा सुष्मिता कुमारी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर डॉ अभिषेक मुखर्जी ने छात्राओं से कहा कि मैं आपको अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं। अपनी शिक्षा को आगे बढ़ते हुए अपने आप में निवेश करके आप अपने लिए अपने परिवार और समुदाय और उन लोगों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं जो आपके नक्शे कदम पर चलते हैं। जीवन के अनुभव को आत्मसात करें और इसे जारी रखें। वहीं विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ उपस्थित कई गण्यमान्य लोगों ने भी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार झा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अहमद अंसारी, समाजसेवी दिनेश साव, दिलीप कुमार मंडल, साहिना परवीन, बसंत साह, रमेश कुमार सिंह, कृतिका कुमारी, नारायण पांडे, पवन कुमार पाल के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य और अभिभावक मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *