छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0
IMG-20240412-WA0044

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

डीजे न्यूज, धनबाद : एसएसएलएनटी महाविद्यालय, जिला स्कूल एवं प्लस टू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, एसएसएलएनटी की प्रधानाचार्या अंजना महतो ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली एसएसएलएनटी महाविद्यालय परिसर से निकाली गई जो नगर निगम, मिश्रित भवन, सिटी सेंटर आदि जगहों का भ्रमण करते हुए वापस मिश्रित भवन परिसर पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान, अपनी ताकत को पहचानो चलो करें हम मतदान, भारत भाग्य विधाता है… हम युग के निर्माता है… हमसे ही यह देश…चले हम मालिक मतदाता है, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार जैसी स्लोगन लिखा था। इस दौरान मिश्रित भवन परिसर में सभी छात्रों को शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया। नगर आयुक्त ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। धनबाद जिला के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 25 मई को अपना मतदान जरूर करें। मौके पर सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, एडीपीओ विजय कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण से प्रियरंजन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *