बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में छात्रों ने लगाया दुर्गा पूजा मेला

0
IMG-20231020-WA0054

मां की आराधना में भी बच्चे थे लीन और मेले में भी बच्चे ही कर रहे थे खरीददारी

डीजे न्यूज, धनबाद :

बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्रारंभिक खंड के छात्रों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर विद्यालय में “दुर्गा पूजा मेला” का आयोजन किया। जिस प्रकार भारतीय संस्कृति में वयस्क लोग आदि शक्ति की अराधना कर सुख समृद्धि की कामना और बच्चे दुर्गा पूजा पर लगने वाले मेले में मौज मस्ती करते हैं ठीक उसी प्रकार की स्थिति आज विद्यालय में आयोजित मेले में थी। एक और दर्जनों बच्चे माता रानी के नौ रूपों से लेकर कई तरह के पेंटिंग कर उनकी आराधना व उनके प्रति आस्था प्रदर्शित कर रहे थे दूसरी ओर विद्यालय के दर्जनों छात्र /छात्राओं के द्वारा मौज मस्ती और खरीदारी का पूरा इंतजाम किया गया था। मेला में डिजनीलैंड का तारा माचिस, ब्रेक डांस, विभिन्न प्रकार के झूले,मिठाई दुकान, केक और पेस्ट्री दुकान, ज्वेलरी शॉप, फ्लावर शो, कपड़ा दुकान, फल दुकान, पूजा पाठ की दुकान सहितदर्जनों प्रकार की दुकानें लगी हुई थी। बच्चों के रचनात्मक क्रियाशिलन काबिले तारीफ थी। प्रदीप रवानी एवं रमन कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान धनबाद के द्वारा मेला का अवलोकन कर बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके रचनात्मक कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।मेला के आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने वाले ऋषिका कुमारी,होलियाना तिर्की, पल्लवी, मिलन, अमित, शिवम पवन, श्रद्धा, मोना, अपर्णा एवं पेंटिंग में रिया कुमारी, सीमा मंडल, रूपोश्री, नर्गिस, संजना, सुप्रिति, आरती, आकृति, आकांक्षा, कुशल, खुशी, स्वेता सुमन, अंजू, सानिया, हर्षिता, अर्चना,बरखा, सिद्धि,प्रिंसी, वेदिका आदि शामिल थे।सभी वर्गों में चयनित प्रतिभागियों को विद्यालय की वरीय शिक्षिका सुमित्रा कुमारी के द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत/सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधान अंजुला गुप्ता,संजय कुमार, अनुपम सुप्रिया रश्मि, पारुल कुमारी, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी,सुमित्रा कुमारी,इंदू कुमारी, नागेंद्र प्रसाद, एनावेल सुषमा कंडूलना, अरविंद कुमार,राकेश कुमार सिन्हा,रत्नेश कुमार, रमेश त्रिपाठी, असरफी लाल सरोज,रिम्पा दत्ता, मनोज कुमार एवं छोटी के साथ साथ बाल संसद के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *