पूर्वी टुंडी के छात्रों ने खेल में किया शानदार प्रदर्शन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मंगलवार को खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम धनबाद में किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावा पूर्वी टुण्डी प्रखंड के प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के 800 मीटर दौड़ में जिले में पूर्वी टुण्डी प्रखंड के मिशन मध्य विद्यालय पोखरिया के छात्र किशन महतो ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा मध्य विद्यालय बारकेतनी के छात्र दिलीप हेम्ब्रम ने भी एक सौ मीटर एवं दो सौ मीटर दौड़ में जीत हासिल की। उक्त छात्रों की सफलता पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन समेत प्रखंड के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।