छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल मतदाताओं किया जागरूक
छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल मतदाताओं किया जागरूक
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार शुक्रवार को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंहदाहा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। तख्तियों में पहले मतदान फिर जलपान, युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान, अपनी ताकत को पहचान चलो करें हम मतदान, भारत भाग्य विधाता है… हम युग के निर्माता है… हमसे ही यह देश…चले हम मलिक मतदाता है, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार जैसी स्लोगन लिखा था। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।