अग्नि पथ योजना के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र, रेल सेवा बाधित

0
IMG-20220617-WA0001

डीजे न्यूज, धनबाद : अग्निपथ योजना के विरोध में धनबाद, बोकारो समेत कई जिलों के छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए हैं। इससे रेल सेवा बुरी तरह से बाधित हो गई है। रेल एवं जिला पुलिस छात्रों को हटाने की कोशिश कर रही है। बोकारो में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है।
धनबाद से खुलने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी रद कर दी गई। वापसी में पटना से धनबाद आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया। धनबाद से डेहरी आन सोन के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस कोडरमा में खड़ी है। आसनसोल से वाराणसी जानेवाली ट्रेन को गोमो में ही रोक दिया गया है। 12307 हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 12260 बाड़मेर-सियालदह दुरंतो समेत अन्य ट्रेनें धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच फंसी हैं। यात्री परेशान हैं। इधर धनबाद रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार पर जिला पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर रखी है। प्लेटफार्म के अंदर जानेवाले मार्ग पर आरपीएफ का सघन पहरा है। आरपीएफ की टुकड़ी रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रही है।
रेलवे का हेल्पलाइन नंबर :
धनबाद –  9771426825
कोडरमा – 9334837103
डालटनगंज – 7091092320
बरकाकाना – 9771426831
*रद की गई ट्रेनें*
13331 धनबाद -पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
13332 पटना – धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
13208 पटना-जसीडीह मेमू
13207 जसीडीह -पटना मेमू

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *