नियोजन नीति को लेकर गिरिडीह में छात्रों का फूटा गुस्सा

0
IMG-20221219-WA0005

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नियोजन नीति के खिलाफ

झंडा मैदान से चलकर टावर चौक कालीबाड़ी चौक और मकतपुर चौक होते हुए टावर चौक में झारखंड सीएम तथा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।

ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व बड़ी-बड़ी घोषणाएं युवाओं और बेरोजगारों के लिए किया था। सरकार बनते ही 1 साल के अंदर 5 लाख नौकरियां और जब तक नौकरी नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। मगर इस सरकार की मंशा इतनी गंदी है यह सरकार छात्रों को सिर्फ उलझा कर अपना कार्यकाल पूरा करना चाह रही है।

लोकतंत्र में 5 वर्ष के लिए सत्ता मिलती है और आज यह 3 साल में एक नियोजन नीति नहीं दे पाई है। जो नियोजन नीति बनाई उसको हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया।

इसी को लेकर छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर सरकार की नीति के खिलाफ आज से विरोध प्रदर्शन का बिगुल फूंक दिया है जो कि 15 दिनों के अंदर नई संवैधानिक नियोजन नीति नहीं बन जाती तब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। जरूरत पड़ने पर छात्र विधानसभा का भी घेराव करने का काम करेंगे।

अगर सरकार इस पहल पर जल्द से जल्द कार्य नहीं करती है तो इस सरकार को उखाड़ फेंकने का यहां के छात्र नौजवान करेंगे।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व गौतम सिंह, अमित यादव, अखिलेश राज और परितोष ने किया।

छात्रों ने कहा कि अगर सरकार जल्द नियोजन नीति नहीं बनाई तो हम लोग रांची के विधानसभा का घेराव बहुत जल्द करने वाले हैं। आगे उन्होंने कहा कि संविधान बनने में 2 साल 11 माह 18 दिन लगता है और इनकी एक नीति 3 साल में नहीं बन पाती।

जिस तरीके से पूर्व की सरकार को हमने उखाड़ फेंका है इस सरकार को भी उखाड़ फेकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित यादव, गौतम सिंह, आलोक, आदित्य, मंटू, अरविंद वर्मा, अखिलेश राज, संतोष, रवि, उत्तम, डब्ल्यू, अवध, प्रिय पांडे, रंजीत यादव, उमेश मंडल, भोलाराम, पुरुषोत्तम, श्रीनाथ, परवीन, अमन, उज्जवल, राकेश रजक, प्रेमदास, संतोष वर्मा, मनोहर आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र – युवा उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *