कालेज से लौट रही छात्रा टुंडी के कटनिया में सड़क हादसा में घायल

0
IMG-20231018-WA0035

कालेज से लौट रही छात्रा टुंडी के कटनिया में सड़क हादसा में घायल

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी लोहारबरवा मुख्य सड़क पर टुंडी थाना अंतर्गत कटनिया तालाब के समीप बुधवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में टुंडी प्रखंड के बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर निवासी व स्नातक की छात्रा 19 वर्षीय उर्मिला कुमारी घायल हो गई। उसे स्थानीय ग्रामीण विक्रम सिंह वीर एवं अन्य लोगों के सहयोग से उप स्वास्थ्य केंद्र खरमो ले जाया गया। जहां उप स्वास्थ्य केंद्र बंद था। फिर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को टुंडी थाना के सहायक अवर निरीक्षक चंद्रपति सिंह ने जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है स्नातक की छात्रा एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद से पढ़ाई कर अपने घर लौट रही थी। तभी कटनिया तालाब के समीप दो बाइक में टक्कर हो गई और छात्रा घायल हो गई जबकि अन्य एक बाइक सवार बाल बाल बच गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *