देवघर में छात्र की हत्या

0
IMG-20220811-WA0072

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले चंदन कुमार के 15 वर्षीय बेटे सूरज कुमार की धारधार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई है। मृतक का शव पहाड़ कोठी के समीप एक तलाब के पास से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि सूरज कुमार के पेट और पीठ में गहरे चोट के निशान है। इस घटना के बाद मृतक सूरज कुमार की मां और पिता चंदन कुमार का रो रो कर बुरा हाल है। सूरज कुमार अपने माता पिता का एकलौता बेटा था जो जसीडीह के एसडीएम पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। वह आठवीं क्लास का छात्र था। इस मामले में मृतक के परिजन का कहना है कि उनका लड़का बुधवार की शाम को घुमने के लिए निकला था। जब देर शाम तक वो घर लौटकर वापस नहीं आया तो खोजबीन की गई पर कही उसका अता पता नहीं चल पाया। आज राहगीरों से पता चला की जसीडीह अंलफोसा स्कूल और पहाड़ कोठी के समीप एक तलाब के पास एक किशोर का शव पड़ा है। जब हम लोग भागे उस जगह पहुंचे तो वहा सूरज का शव था जिसके शरीर में छूरे से हमला किया गया था। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस पूरे घटना की जांच मे पुलिस जुट गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *