ऑनलाइन हो शुल्क लेने की व्यवस्था: विद्यार्थी परिषद

0

ऑनलाइन हो शुल्क लेने की व्यवस्था: विद्यार्थी परिषद 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कतरास कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसएस प्रसाद से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने छात्र-छात्राओं से लिए जा रहे सभी प्रकार के शुल्क लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन कराने की मांग की। इस बाबत प्रभारी प्राचार्य को मांगपत्र सौंपते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नामांकन के समय शुल्क जमा करने के लिए विद्यार्थियों को घंटों पंक्ति में खड़ा रहना पड़ता है। महाविद्यालय में कर्मचारियों की कमी होने की वजह से इस प्रक्रिया में काफी विलंब होता है। विश्वविद्यालय पीजी विभाग, पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय व अन्य महाविद्यालयों में नामांकन शुल्क, सीएलसी शुल्क, टीसी शुल्क, बोनाफाइड शुल्क व अन्य शुल्क ऑनलाइन लेने की व्यवस्था है, जिसे कतरास कॉलेज में भी लागू किया जाना चाहिए। ऑनलाइन करने से महाविद्यालय के कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं दोनों को सुगमता होगी। परिषद में कहा है कि सात दिनों के भीतर प्राचार्य व महाविद्यालय प्रशासन इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लें अन्यथा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में गोपाल केवट, ऋतिक पटवा, सिंटू मुखर्जी, संदीप चौहान, विक्रम बजरंगी, रोहित राज दे व सुनील दे शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *