हड़ताली कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारियों ने पशुपालन कार्यालय पर दिया धरना
हड़ताली कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारियों ने पशुपालन कार्यालय पर दिया धरना
डीजे न्यूज, धनबाद : कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी संघ के आह्वान पर धनबाद जिले के सभी कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को कर्मचारियों ने जिला पशुपालन कार्यालय पुलिस लाइन धनबाद में धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित करने तथा 2019 से बकाया मानदेय का भुगतान करने, कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी नियमावली बनाने तथा पशुपालन विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मियों की बहाली में प्राथमिकता देने, मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि का नियमित भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया। धरना में धीरेंद्रनाथ महतो, फूल कुमारी, राजू रजक, राहुल साह, नागेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, विजय यादव, विश्वनाथ महतो, गोपाल कुमार आदि शामिल थे।