आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन, नहीं तो होगी प्राथमिकी
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन, नहीं तो होगी प्राथमिकी
चुनाव प्रेक्षकों ने डुमरी उपचुनाव के प्रत्याशियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ सामान्य प्रेक्षक, टीजी विनय, आईएएस, व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना प्रमोद दातार, आईआरएस तथा पुलिस प्रेक्षक, सतिश गजभिए, आईपीएस के द्वारा बैठक अनुमण्डल कार्यालय डुमरी में किया गया। बैठक में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक उपस्थित थे।
प्रेक्षकों के निर्देश
पुलिस प्रेक्षक के ने सभी प्रत्याशियों को बताया कि वे आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से करें। किसी भी परिस्थिति में मतदताओं को प्रलोभन देने, नकदी बांटने, किसी प्रकार का उपहार देना, मतदाताओं को धमकी देना आदि नहीं करें। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। बोगस मतदान का प्रयास भी उम्मीदवारों को नहीं किया जाना है। ऐसा करने पर कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ प्रत्याशी पर प्रतिबंध भी निर्वाचन आयोग के द्वारा लगाया जा सकता है।
पुलिस प्रेक्षक ने बताया कि मतदान केन्द्र के अन्दर उम्मीदवार नहीं जा सकते हैं, यदि वे उस मतदान केन्द्र में निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति किए हैं। मतदान केन्द्र में मतदाताओं की तीन लाइनें लगेंगी। पहला लाईन दिब्यांग जनों के लिए, दूसरा लाईन महिलाओं के लिए तथा तीसरा लाईन पुरूष मतदाताओं के लिए लगाया जाएगा। पहले लाईन को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सर्वप्रथम मतदान करने देना है। उसके बाद 02 महिला एवं 01 पुरूष मतदाताओं को मतदान हेतु जाने देना है। इसका अनुपालन सभी मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा।
उपस्थित व्यय प्रेक्षक के द्वारा बताया गया कि वे चुनाव लड़ने से संबंधित सभी प्रकार के व्यय की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से व्यय लेखा पंजी में करते हुए निर्धारित तिथियों यथा 22.08.2023, 28.08.2023 एवं 02.09.2023 को व्यय लेखा पंजीयों की जाँच व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित होकर करवा लेंगे। यह एक अत्यंत ही अनिवार्य प्रक्रिया है जिसका अनुपालन सभी उम्मीदवारों के द्वारा किया जाना जरूरी है।
उपस्थित सामान्य प्रेक्षक के द्वारा बताया गया कि सभी उम्मीदवार दिए गए निर्देशों का अनुपालन करें एवं विशेषकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगें तथा पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक महोदय के द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का अनुपालन करेंगे।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दिपेश कुमारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, डुमरी धनन्जय गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, नावाडीह अशोक सिन्हा तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा रेणु बाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।