सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की जमीन पर चारदीवारी करने गए ग्रामीणों पर पथराव, सीओ ने बवाल शांत कराया

0
IMG-20220908-WA0110

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी ब्लॉक रोड सोनार टोला सार्वजनिक दुर्गा मंदिर समिति और जितेन्द्र मंडल के बीच जारी जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को बवाल मच गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। सूचना पाकर अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी मंदिर परिसर में पहुंचे और समझाबुझाकर लोगो को शांत कराया। अंचलाधिकारी ने मामले पर त्वरित करवाई कर तुरंत पुलिस बुलाकर समस्या का समाधान के लिए मापी शुरू कराई। जमीन मापी का कार्य सरकारी अमिन मेघलाल महतो एवं अंचल नाजीर पंकज कुमार ने करवाया।मापी के दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। वहीं जमीन मापी में जितेंद्र मंडल द्वारा 3 फीट सरकारी जमीन को दबाने का मामला सामने आया। इसके बाद अंचलाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।
बताते चले कि लंबे समय से टुंडी सोनार टोला सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने जितेंद्र मंडल पर दुर्गा मंडप की जमीन कब्जा कर मंदिर के परिसर के अंदर जबरन दरवाजा खोलने का आरोप लगा रही है। साथ ही मंदिर परिसर की बाउंड्री करने पर छत से पत्थर मारकर लोगों को जख्मी करने का आरोप लगाया था। उसके बाद सोनार टोला और आसपास के लोग जमा होकर आंचलाधिकारी से शिकायत की थी। इस पर अंचलाधिकारी ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को समाधान का आश्वासन दिया था। गुरुवार को चाहरदिवारी का कार्य प्रारंभ करने समिति के लोग जुटे ही थे कि जितेंद्र मंडल के छत से पत्थरबाजी शुरू हो गई। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। बाद में अंचलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित करवाई कर भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में नापी करवाया और लंबे समय से चल रहे विवाद का निपटारा कराने में जुटे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *