बांसजोडा में आग पर काबू पाने के लिए शीघ्र उठाया जाएगा कदम
डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक और जमस के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को वार्ता हुई। संघ के प्रतिनिधियों ने बांसजोडा हनुमान मंदिर के समीप गोफ में लगी को बुझाने, बांसजोडा 6 और 12 नंबर श्रमिक कालोनियों में व्याप्त जल संकट को दूर करने, बासुदेवपुर कोलियरी में विभागीय स्तर पर उत्खनन परियोजना को चालू करने, सेप के कारण हो रही कर्मियों की परशानियों को दूर करने, निचितपूर कोलियरी में हो रही डीजल चोरी पर रोक लगाने, डिजल चोरी पर कर्मियों को दिया जा रहा चार्जशीट को बंद करने , तेतुलमारी कोलियरी में बंद पीएसटी इंकलाइन को चालू करने की मांग रखी गई। जीएम पी के दूबे ने संघ के प्रतिनिधियों को सभी समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया।जीएम ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए मिट्टी की भराठी कराई गई है लेकिन आग रुक नहीं रहा है। आग पर काबू पाने के लिए शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाया जाएगा। वार्ता में जीएम के अलावा कार्मिक प्रबंधक एसपी राय तथा संघ की ओर से संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय कुमार रंजय सिंह , संजीत सिंह, मनोज कुशवाहा, रामेश्वर सिंह , श्रीश कुमार , धर्मेन्द्र राय , सतनरायण यादव , नितिश , हरिद्वार चौहान , राजेश , मनोज साव , गुड्डू चौहान , शाशे सिंह , राम कुमार , नन्दू गोप , जय प्रकाश सिंह , शिव चौहान , विशाल वर्णवाल राजेन्द्र पासवान , बी ० एन ० पाण्डे आदि मौजूद थे।