धनबाद शहर में लगे एके राय की प्रतिमा
डीजे न्यूज, धनबाद :
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक सरायढेला स्थित रेखा मंडल के आवास में हुई। बैठक की अध्यक्षता रेखा मंडल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद दिवंगत एके राय अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए अग्रणी नेता की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी सुख सुविधाओं का जीवन छोड़कर यहां के मूलवासी,आदिवासी किसान, मजदूर के लड़ाई में अपना सारा जीवन दे दिया। सिंदरी फर्टिलाइजर मे डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर राय साहब कार्यरत थे। फिर भी अपनी नौकरी छोड़कर यहां के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े आंदोलन का नेतृत्व किया। सिंदरी से तीन बार विधायक एवं धनबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद चुने गए। अपना पेंशन भी राष्ट्रपति कोष में दान दे दिया। दुख की बात यह है कि आज तक राय साहब के नाम से धनबाद शहर में किसी जगह ना तो उनकी मूर्ति लगी और न ही किसी संस्थान का नामकरण उनके नाम पर हुआ। इसी सवाल को लेकर आगामी दिनों में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से आग्रह करेंगे कि स्वर्गीय एके राय की शहर में किसी भी चौक में मूर्ति लगाई जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बांग्ला 25 वैशाख को हीरापुर में कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक वेंगू ठाकुर, रेखा मंडल, रघुनाथ राय, कल्याण भट्टाचार्य, राणा चट्टराज, सुशोभन चक्रवर्ती, टनी बनर्जी, कल्याण राय, शिबू चक्रवर्ती, जितेन कुमार दे, शिवप्रसाद चक्रवर्ती आदि शामिल थे।