टुंडी के कदमाहारा छठ घाट का थाना प्रभारी व सीओ ने किया निरीक्षण साफ-सफाई और सुरक्षा पर दिया जोर
टुंडी के कदमाहारा छठ घाट का थाना प्रभारी व सीओ ने किया निरीक्षण
साफ-सफाई और सुरक्षा पर दिया जोर
डीजे न्यूज, धनबाद : – आस्था के महापर्व छठ को लेकर टुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कदमाहारा छठ तालाब का रविवार शाम लगभग 4:00 बजे अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी उमाशंकर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने छठ घाट पर गंदगी का अंबार देखा और प्रशासनिक महकमे के साथ मिलकर स्थानीय लोगों के सहयोग से साफ-सफाई के प्रबंध पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने तालाब में अत्यधिक पानी के स्तर को देखते हुए छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं से सतर्क और नियंत्रित होकर अर्घ्य देने की अपील की। अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में छठ पूजा कर सकें।”
थाना प्रभारी उमाशंकर ने भी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि छठ पर्व के दौरान पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इस निरीक्षण के दौरान, प्रशासन ने छठ घाट पर सुरक्षा और साफ-सफाई के इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाने का निर्णय लिया। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है, ताकि छठ पर्व शांति और स्वच्छता के साथ संपन्न हो सके।