पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख का निधन, शोक में डूबे शिक्षक
पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख का निधन, शोक में डूबे शिक्षक
अनुकंपा पर बहाली की पारा शिक्षकों की मांग पूरी कर सरकार सिद्दीक शेख को सच्ची श्रद्धांजलि दे
डीजे न्यूज, धनबाद : सहायक अध्यापक (पारा) शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
सिद्दीकी शेख का इलाज के दौरान रिम्स रांची में निधन हो गया। पारा शिक्षकों के आंदोलन को उन्होंने एक मुकाम तक पहुंचाया था। उनके असामयिक निधन से धनबाद समेत राज्य भर के शिक्षक शोक में डूब गए हैं। टुंडी के शिक्षक पंकज कुमार ने कहा है कि सिद्दीक शेख के निधन से
हम सभी मर्माहत हैं। हमारे साथी का निधन शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। शिक्षकों ने राज्य सरकार से मांग की है कि सहायक अध्यापकों की मांग अनुकम्पा पर बहाली समेत अन्य मुद्दों को अविलंब पूरी करें। यही सिद्दीक शेख को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।