शिक्षा मंत्री पर इनौस के प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
डीजेन्यूज संवाददाता, गिरिडीह : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा खतियान आधारित स्थानीयता की मांग कर रहे डुमरी के नौजवान मोतीलाल महतो के साथ बीते दिनों किया गया व्यवहार निंदनीय है।उक्त बातें इंकलाबी नौजवान सभा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कही।
जायसवाल ने अपने प्रेस बयान में कहा कि राज्य गठन के मूल भावना में झारखंडी छात्रों-नौजवानों को रोजी-रोजगार में प्राथमिकता शामिल रही है।भाजपा की रघुवर सरकार की घोषित स्थानीय नीति पूरी तरह से जन विरोधी और झारखंड विरोधी थी।राज्य की हेमंत सरकार ने चुनाव में वायदा किया और अपने चुनावी घोषणा पत्र में खतियान आधारित स्थानीयता नीति बनाने की बात कही थी। सरकार के दो साल पूरे होने के बाद भी खतियान आधारित स्थानीय नीति नही बनने से झारखंडी नौजवानों के बड़े हिस्से में भारी आक्रोश है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में वे महीनों से आंदोलनरत हैं। मंत्री को नौजवानों की इस भावना को समझना चाहिए।झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय नीति की घोषणा हेमंत सरकार अगर समय रहते नही करती है तो सरकार को नौजवानों के बड़े आंदोलनों को सामना करना पड़ेगा। इसका नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा करेगी।