राज्य स्तरीय महिला शिक्षक सम्मेलन

0
IMG-20231013-WA0030

राज्य स्तरीय महिला शिक्षक सम्मेलन 

चार व पांच नवंबर को देवघर में, हेमंत को मुख्य अतिथि व कल्पना सोरेन को विशिष्ठ अतिथि का आमंत्रण

पेंटाकॉस्टेल हॉलीनेस चर्च सोसाइटी गिरिडीह का शताब्दी समारोह 17-19 अक्टूबर तक, हेमंत सोरेन को आमंत्रण

डीजे न्यूज, रांची : 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, महिला नेटवर्क की संयोजक सह राष्ट्रीय काउंसलर, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मेरीला मुर्मू, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, गुमला जिला इकाई, की महिला नेटवर्क सचिव दयावती मिंज और झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रांची के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि और श्रीमती कल्पना सोरेन को विशिष्ट अतिथि के रूप में देवघर जिले में चार- पांच नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला शिक्षक सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर पेंटाकॉस्टेल हॉलीनेस चर्च सोसाइटी ने 17-19 अक्टूबर तक बेथेग्राम, जंगलपुरा गिरिडीह में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पेंटाकॉस्टेल हॉलीनेस चर्च सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट बिशप अनिल रेवेन, रेवेन जेसन मार्की और रेवेन आलोक कच्छप शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *