शिकायतों के निष्पादन को लेकर राज्य स्तरीय कॉल सेंटर खुला

0

गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं अनुश्रवण को लेकर राज्य स्तरीय कॉल सेंटर खोला गया है। इसका टोल फ्री नंबर 18003456502 है। यह सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काम करेगा। इस कोषांग में शिकायतों को विभिन्न माध्यमों से जैसे jhar jal mobile app, WhatsApp (9470176901) आदि के माध्यम से दर्ज शिकायतों का ससमय निराकरण किया जा रहा है। शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु उक्त कोषांग का अनुश्रवण आवश्यक है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को अनुश्रवण व पर्यवेक्षण समयबद्ध रूप से करने का निर्देश दिया गया है। इसके जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों के साथ साथ सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों व सामुदायिक भवनों व अन्य से संबंधित शिकायतों का भी निष्पादन किया जाय। साथ ही साथ पेयजल व स्वच्छता विभाग से संबंधित सभी प्रकार के शिकायतों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाय।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *