धनबाद ग्रामीण के 120 पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करेगी प्रदेश भाजपा : ज्ञान रंजन
डीजे न्यूज, धनबाद :
अठारह अक्टूबर को रांची में भाजपा से जुड़े त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एंव उप मुखियाओं को पार्टी की ओर से सम्मानित किया जायेगा। धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा से एक सौ बीस जनप्रतिनिधि रांची जाएंगे । इस सम्बंध में जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई । बैठक में जिला प्रभारी मनोज महतो वाजपेयी विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री, जिला मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं मण्डलों के दोनों महामंत्रियों ने भाग लिया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मनोज महतो वाजपेयी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों लगे रहे । संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा में हर एक कार्यक्रम पर फोकस किया जाय। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा जनसेवा में लगे रहते हैं। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि धनबाद जिला ग्रामीण के कार्यकर्ता सभी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक करते हैं । पिछले दिनों तिरंगा यात्रा एवं सेवा पखवाड़े की सफलता का सारा श्रेय उन्होंने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा के निर्दोष कार्यकर्ताओं के ऊपर किये गए झूठे मुकदमों के विरोध में पार्टी आंदोलन करेंगी। बैठक में बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने का विरोध किया गया। मांग की गई कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिया जाए।
उन्होंने कई संगठनात्मक दिशा निर्देश भी दिये । बैठक का संचालन जिला महामंत्री निताय रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री दिनेश सिंह ने किया । बैठक में जिला मंत्री फ़िरोज दत्ता, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सोशल मीडिया प्रभारी सुरजीत चंद्रा, जीप सदस्य जेबा मरांडी,मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, बृहस्पति पासवान, बापी सेनगुप्ता, जयशंकर सिंह, राजेश बाऊरी, अवध चौधरी, सुबोध सिंह, राजकिशोर महतो, आशीष मुख़र्जी, मंटू रवानी, अरविंद पाठक, आशुतोष पाल, राजेश नन्दन आदि ने भाग लिया ।