स्टेट बेंचप्रेस व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता शुरू

0
IMG-20231210-WA0026

स्टेट बेंचप्रेस व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता शुरू 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : सिजुआ स्टेडियम में झारखंड स्टेट बेंचप्रेस तथा डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ रविवार को हुआ। पावर प्लस फिटनेस जोगता के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जगहों से आए बालक व बालिका वर्ग के सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के लगभग दो सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उदघाटन निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो ने खिलाड़ियों‌ से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को और अधिक निखारता है। खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक में रोशन करने की अपील करते हुए कहा कि एक कदम आगे बढ़ाए मंजिल निश्चित प्राप्त होगी। सफल बनाने में मो. जसीम अंसारी, शकरुद्दीन‌ शाह, एचबी अंसारी, फैजान आलम, मोहसिन अंसारी, आसिफ अंसारी आदि सक्रिय हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *