पुनचक्रित वस्तुओं की बिक्री के लिए लगाए ग ए स्टाल्स 

0

पुनचक्रित वस्तुओं की बिक्री के लिए लगाए ग ए स्टाल्स 

डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे में‌ चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन सोमवार को अपशिष्ट से कला कार्यक्रम के अंर्तगत पुनचक्रित वस्तुओं की बिक्री के लिए  धनबाद , गोमोह एवं बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर  स्टाल्स लगाये गए। इन स्टाल्स में धनबाद मंडल के विभिन्न कोचिंग एवं फ्रेट डिपो में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के द्वारा रेल परिसर के अपशिष्ट वस्तुओं की मदद से बनाये गए विभिन्न उपयोगी यंत्रों एवं वस्तुओं को आम जनमानस को विक्रय करने हेतु प्रस्तुत किया गया । इस आयोजन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली  और लोगों ने रिसाइकल्ड उत्पादों में रुचि दिखाई। इस पहल का उद्देश्य रिसाइकल्ड उत्पादों को बढ़ावा देना और पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान करना था। यह अभियान लोगों को अपशिष्ट वस्तुओं को पुनचक्रित करने एवं उपयोगीं वस्तु बनाने के लिए प्रेरित करता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *