बिना अनुशासन के कोई आगे नहीं बढ़ सकता : एसएसपी
बिना अनुशासन के कोई आगे नहीं बढ़ सकता : एसएसपी
इंटर की परीक्षा में बेहतर करने वाले शक्तिनाथ महतो इंटर कॉलेज के छात्रों को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर्स वेलकम समारोह का भव्य आयोजन किया गया। छात्राओं ने आगंतुक अतिथियों के स्वागत में गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। 2024 के इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के माता-पिता को अंग वस्त्र देकर हौसला आफजाई की। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में विज्ञान से खुशबू कुमारी, श्रुति कुमारी, विनीत कुमार, पाठक, इशिका कुमारी एवं मधु कुमारी, वाणिज्य संकाय से परिणीति कुमारी, किशोर कर्मकार, रिंकी कुमारी, सुभद्रा कुमारी और ईशा कुमारी, कला संकाय से निक्की कुमारी, संगीता कुमारी, अक्ष कुमारी, पूनम कुमारी, अनुष्का कुमारी शामिल हैं। वहीं इंटर 11वीं की परीक्षा के टॉपर बच्चों एवं उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। 12 वीं के विद्यार्थियों ने 11 के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। बिना अनुशासन के कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है और ना ही अपने जीवन को बेहतर कर सकता है। छात्र छात्राएं अनुशासन में रहकर पढ़ाई कर सफलता हासिल करें।
महाविद्यालय के सचिव सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दिशा बदल सकती है। शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे लोगों की जीवन में परिवर्तन आता है। समाज एवं देश का विकास होता है। शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ प्रति वर्ष प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करता है एवं नए बच्चों का स्वागत करता है, जो इस महाविधालय को श्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने इस महाविद्यालय के उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की।
प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो ने कहा कि महाविद्यालय प्रतिवर्ष बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाता है। साथ ही एक और नई मुकाम को हासिल करता है।
ये थे उपस्थित
टाटा स्टील सिजुआ समूह के चीफ विकास कुमार, टाटा अधिकारी संजीव कुमार ठाकुर, पीयूष कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के राजेश कुमार, बसंत महतो, परितोष महतो, सुमित कुमार महतो, शक्ति ग्राम विकास संघ से रामेश्वर महतो, रंजीत महतो, दुर्गा महतो, कीर्तिवास महतो, उत्तम कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, मदन महतो, मनोज कुमार महतो, नरेश महतो, सुरेश महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार,प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो आदि थे।