एसएसपी ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण
एसएसपी ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण
ग्रामीणों से की भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील
संजीत कुमार तिवारी, टुंडी, धनबाद : लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है। इसी अभियान के तहत सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने नक्सल प्रभावित मनियाडीह क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी डंडाटांड़ और मनियाडीह पहुंचे और हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया। चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवास को लेकर उन्होंने डंडाटांड़ और मनियाडीह स्थित विद्यालय भवनों का भी जायजा लिया। सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर सारी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
दल बल के साथ एसएसपी ने मनियाडीह थाना अंतर्गत पड़ने वाले कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनियाडीह, प्राथमिक विद्यालय सर्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडाटांड़, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय जाताखूंटी, प्राथमिक उर्दू विद्यालय भूस्की, मध्य विद्यालय चरककला, प्राथमिक विद्यालय चरकखुर्द का एरिया डोमेनेशन करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप गुप्ता, अंचल निरीक्षक (टुंडी ) मोहम्मद साजिद हुसैन समेत मनियाडीह थाना की टीम व सीआरपीएफ सशस्त्र बल के जवान भी उपस्थित थे।