समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति करना है जागरूक :एस एससपी

0
IMG-20250118-WA0107

 

समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति करना है जागरूक :एस एससपी

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन एवं ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सड़क सुरक्षा के प्रति समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सड़क पर लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है।

सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति या व्यक्तियों के परिवार पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है। कभी-कभी देखा गया है कि सड़क दुर्घटना में परिवार का एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इसलिए सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जाती है। रैली के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के रवि मिश्रा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनिल कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार, नेहरू युवा केन्द्र तथा पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के छात्र, ट्राफिक पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *