माओवादियों के गढ़ पहुंच शिक्षक बन गए एसएसपी
माओवादियों के गढ़ पहुंच शिक्षक बन गए एसएसपी
बच्चों के बीच किया पठन-पाठन व खेल सामग्री का वितरण, स्कूली बच्चों से कहा-पढ़ाई सबसे जरुरी
ग्रामीणों से कहा-निर्भीक होकर लोकसभा चुनाव में जमकर करें मतदान
संजीत कुमार तिवारी, टुंडी, धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी एचपी जनार्दनन शुक्रवार को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवादा गांव पहुंचे। उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की। कहा कि बगैर किसी भय के निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस दृढ़संकल्पित है।
इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उन्होंने बच्चों के बीच खेल व पठन-पाठन की सामग्री तथा चॉकलेट, बिस्किट आदि का वितरण किया। स्कूल टीचर को पुलिस विभाग की तरफ से प्रतिदिन एक समय का भोजन स्कूली बच्चों में वितरण करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने इस दौरान
स्कूली बच्चों से बात की। उनसे पढ़ाई से संबंधित कई सवाल भी पूछे। उन्होंने बच्चों को गाइड करते हुए कहा कि पढ़ाई सबसे जरुरी है। सरकारी जॉब में अगर जाना है तो खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
वहीं मीडिया से बातचीत में एसएसपी ने बताया कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बनाने को लेकर उनके बीच यह भ्रमण था। इस बार के चुनाव में इस क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास है।