मनसाडीह में एसएसबी ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

0
IMG-20250118-WA0096

मनसाडीह में एसएसबी ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) गिरिडीह के “एफ” समवाय तीसरो की ओर से शुक्रवार को सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मनसाडीह में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मनसाडीह, हड़हड़ा, नीमा और घसनी टैटरिया गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

ग्रामीणों को दी गई स्वास्थ्य सेवाएँ

डॉ. अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने चारों गाँवों के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं। उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और नियमित योग करने की सलाह दी ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

शिविर में अधिकारियों की उपस्थिति

चिकित्सा शिविर में एसएसबी के कार्मिकों के साथ मनसाडीह आउट पोस्ट के एएसआई विश्वनाथ मुर्मू और वार्ड सदस्य धोबी रबिदास भी उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रयास को ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुधार और जागरूकता के लिए सराहनीय कदम बताया।

 

ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल के इस जनसेवा प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की अपील की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *