स्वच्छता से बीमारियों से पा सकते मुक्ति : एसएसबी 

0
IMG-20241002-WA0094

स्वच्छता से बीमारियों से पा सकते मुक्ति : एसएसबी 

गांधी जयंती पर सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी गिरिडीह ने चलाया स्वच्छता ही सेवा है अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 35वीं वाहिनी गिरिडीह ने बुधवार को न्यू पुलिस लाइन के मुख्य द्वार और पुलिस शहीद स्मारक पर एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह आयोजन वाहिनी के कमांडेंट की अध्यक्षता में हुई। इस अभियान में 35वीं वाहिनी के अधिकारी, कार्मिकों और स्थानीय लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस वर्ष का अभियान भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित था। 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी समवाय ने इस अभियान को उत्कृष्टता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए वाहिनी के अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इससे हम कई बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं। हमें व्यक्तिगत तौर पर और सामूहिक रूप से अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” आंदोलन 15 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में तेजी लाना है।

इस कार्यक्रम के दौरान 35वीं वाहिनी के अधिकारी, कार्मिक, पुलिसकर्मी, स्थानीय जनता प्रतिनिधि, ग्राम-मुखिया एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *