आपसी सद्भावना और सहयोग को बढ़ावा देता है खेलकूद : जोरावर सिंह सलूजा 

0
IMG-20241228-WA0117

आपसी सद्भावना और सहयोग को बढ़ावा देता है खेलकूद : जोरावर सिंह सलूजा 

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के ‘प्रतिस्पर्धा’ खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गिरिडीह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘प्रतिस्पर्धा’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, गेस्ट ऑफ ऑनर जिला न्यायाधीश यशवंत प्रकाश, प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमणप्रीत कौर सलूजा, रोटरी मेंबर प्रमोद अग्रवाल और प्राचार्य ममता शर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यालय का ध्वज फहराकर किया।

इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का थीम मैस्कॉट ‘जूनो द राइनो’ था, जो अखंडता, हिम्मत और साहस का प्रतीक था। जोरावर सिंह सलूजा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद आपसी सद्भावना और सहयोग को बढ़ावा देता है। विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचार्य ममता शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी छात्र-छात्राएं अपना भविष्य बना सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें दौड़, रिले रेस, तैराकी, साइकिलिंग, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो आदि प्रमुख थे। विद्यालय के चार हाउस – रूबी हाउस, एमराल्ड हाउस, स्फायर हाउस और टोपाज हाउस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने विजेता और उपविजेता के खिताब अपने नाम किए और सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

 

इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा की मौजूदगी और उनके हाथों मेडल और सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय शिक्षिका चंद्रमल्लिका घोष चौधरी और सुबोनबो सरकार ने संयुक्त रूप से किया।

 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्कॉलर बीएड कॉलेज की एचओडी हरदीप कौर, देवघर एम्स के डॉक्टर दीपक कुमार, सलूजा गोल्ड कॉलेज के प्राचार्य दिवाकर तिवारी, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के डॉक्टर विकास लाल, सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर समीर राज चौधरी, अब्दुल कलाम अंसारी और मदन लाल विश्वकर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, वरिष्ठ प्रशासिका रूपा मुद्रा और विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। ‘प्रतिस्पर्धा’ वार्षिकोत्सव में उच्चतम स्कोर के साथ प्रथम स्थान स्फायर हाउस ने प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर रूबी हाउस और तीसरे स्थान पर एमराल्ड हाउस रहे। टोपाज हाउस अंतिम स्थान पर रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *