हेमंत सरकार की खेल नीति से खिलाड़ियों का बदलेगा भाग्य : रमेश टुडू
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत पोलकेरा में महात्मा युवा विकास क्लब के पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार उपस्थित थे। इस दौरान सर्वप्रथम जोगीतोपा मोड़ में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू जी ने बाबा तिलका मांझी के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया। मंच पर समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों को पुष्प माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने फाइनल टूर्नामेंट खेल रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण किया है। इसका उद्देश्य प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को उभारना है। लक्ष्य को लेकर खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार ने इस तरह की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। खिलाड़ियों को चाहिए कि टीम भावना के साथ खेले और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपने पंचायत व जिला का नाम रौशन करें। खेल के उपरांत जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने फाइनल विजेता टीम को पुरुस्कृत किया। जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार ने उप विजेता टीम को पुरुस्कृत किया व बधाई दिया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा, जिला संगठन सचिव नाजिर शेख, जिला कार्यकारिणी सदस्य इशाक बेग, निरसा प्रखंड सचिव जाबिर हुसैन, निरसा प्रखंड उपाध्यक्ष रामजन मरांडी, इमामुद्दीन अंसारी, हीरालाल मुर्मू, मुख्तार अंसारी, चंडी प्रसाद महतो, बैधनाथ सोरेन, हीरालाल सोरेन, राम दास हेम्ब्रम, राजा मरांडी, मैनेजर सोरेन, मोहन लाल मुर्मू, संजय हांसदा, सोहन टुडू, मानिक, अभय सोरेन, किशुन हेम्ब्रम, धनंजय महतो, महेश्वर सोरेन, जगदीश सोरेन, हरेंद्र हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।