टुंडी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, जमुआ के तीन लोग घायल
टुंडी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, जमुआ के तीन लोग घायल
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह-गोविंदपुर सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के भोजूडीह के समीप बुधवार सुबह करीब 8 बजे महिंद्र स्कॉर्पियो संख्या – JH11AS-9830पलटी मार दी। इससे उस पर सवार गिरिडीह के जमुआ निवासी महाराज कुमार यादव व अन्य दो लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर की ओर से जमुआ जा रही महिंद्र स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए भेजा गया। वहीं पूरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।