तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
घटना में स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत
धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क के पास की घटना
लोगों ने स्कार्पियो सवार दो को पकड़कर पुलिस को सौंपा
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा पार्क के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार जिया होरो तथा उसकी बड़ी बहन इशिता होरो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो ग ई। दोनों बहनें डीनोबली स्कूल भूली की छात्रा थी। स्कार्पियो ने स्कूटी को लगभग दो सौ मीटर तक घसीटती ले ग ई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट ग ई और स्कार्पियो सवार प्रदीप मंडल तथा राजू मंडल को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदीप व राजू को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। लोगों के अनुसार चालक स्कार्पियो लेकर मेमको मोड़ से विनोद बिहारी चौक की ओर आ रहा था। स्कार्पियो दो लेन के डिवाइडर से टकराकर तीसरी लेन में आ गया। इसी बीच इस लेन से गुजर रही स्कूटी सवार दोनों बहनों को स्कार्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों के पिता जय होरो बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक संघ के जिला सचिव हैं। मूलत: गुमला के रहने वाले जय फिलहाल मेमको मोड़ में रह रहे हैं।