आम लोगों की समस्याओं का त्वरित करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा
आम लोगों की समस्याओं का त्वरित करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा
पीरटांड़ के कुम्हरलालो पहुंचे उपायुक्त, आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत पीरटाड़ प्रखंड के कुम्हरलालो पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार कोनिरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त लकड़ा ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर कई कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और अबतक किए गए शिकायतों के निष्पादन की सूची का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित कर्मचारियों से आमजनों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनों को इस शिविर का लाभ लेने के लिए अपने स्तर से प्रेरित करने का भी कार्य करें। उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनते हुए उचित कार्रवाई को लेकर मौके पर मौजूद प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देना उद्देश्य है। सभी स्टॉल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारी और कर्मी ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए आवेदन भरने में कोई कठिनाई आती हो तो गाइड करने का कार्य करें। साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए। स्टॉल निरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों को जांचते हुए आवेदकों से भी बात की एवं पोर्टल में इंट्री की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित कर्मी से जानकारी ली।
शिविर में इन योजनाओं पर किया जा है मुख्य फोकस
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना।
अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना।
अबुआ आवास योजना।
• मुख्यमंत्री पशुधन योजना।
बिरसा हरित ग्राम योजना।
• किसान क्रेडिट कार्ड।
सर्वजन पेंशन योजना।
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना।
हरा राशन कार्ड।
बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना।
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड।