अबुआ आवास के आवेदनों का त्वरित करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20231222-WA0017

अबुआ आवास के आवेदनों का त्वरित करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा

29 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर झंडा मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार-सह-जिला स्तरीय परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को समाहरणालय में उपायुक्तसह नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के क्रियान्वयन, परिसम्पतियों का वितरण, ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान एवं आवेदनों के निष्पादन की गति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अब तक आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए आवेदनों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण के साथ सभी पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की जानकारी ली। साथ ही तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित आवेदनों के त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर लोगों के समस्याओं का समाधान करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सीधा लाभ मिल सके।उपायुक्त ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आने वाले समस्याओं का निरीक्षण ऑन द स्पॉट करें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़े, ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना को लेकर मिलने वाले सभी आवेदनों को त्वरित गति से सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें, ताकि अबुआ आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने की दिशा में त्वरित कार्य किया जा सके।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी दिनांक 29 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गिरिडीह के झंडा मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार-सह-जिला स्तरीय परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। L उपायुक्त ने झंडा मैदान में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने झंडा मैदान में मूलभूत सुविधाएं, पेयजल आपूर्ति, साफ सफ़ाई आदि की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाएं जायेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, सभी कार्यालय प्रधान समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *