09 एवं 10  को रीचुघुटा-बेन्दि तीसरी रेल लाइन तथा नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का स्पीड ट्रायल 

0
Black White Minimalist Circle Photo Sale Instagram Post_20250105_161133_0000

09 एवं 10  को रीचुघुटा-बेन्दि तीसरी रेल लाइन तथा नव दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का स्पीड ट्रायल 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: पतरातू-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत धनबाद मंडल के 20.55 किमी लंबे नई तीसरी रेल लाइन रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का 09 जनवरी को तथा धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 07 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का 10 जनवरी को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जाएगा । इसी क्रम में विशेष ट्रेन द्वारा इस रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा ।  इस बाबत रेलवे ने आमजनों को सूचित करते हुए कहा है कि उक्त स्पीड ट्रायल एवं निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन से दूर रहें । साथ ही समपार फाटकों को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थित देख कर ही रेल लाइन पार करें । इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा ।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *