राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को ले विशेष कार्यशाला आयोजित

0
prasikshan

डीजेन्यूज डेस्क : भारत निर्वाचन आयोग ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। छात्रों को इस सम्बंध में जागरूक करने हेतु गुरूवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी, राजीव कुमार की उपस्थिति में पचंबा उच्च विद्यालय में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करना है। लोगों की सूचनात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्रों के अलावा अन्य कर्मियों को ‘मेरा वोट मेरा भविष्य‘, ‘एक वोट की शक्ति‘ विषय पर आधारित की जा रही प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी गयी।
 प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां
इस कार्यशाला में बताया गया कि प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन कांटेस्ट है। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि प्रतियोगिता में किसी राजनीतिक दल या धर्म के संबंध में टिप्पणी अथवा किसी संस्कृति या समुदाय के विरुद्ध या जातिवाद पर आधारित सूचना नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में आकर्षक ईनाम जीतने का सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी ecisveep.nic.in/contest पर विजिट कर ली जा सकती है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *