महिला बूथ की कर्मियों के लिए रहेगी विशेष वाहनों की व्यवस्था
महिला बूथ की कर्मियों के लिए रहेगी विशेष वाहनों की व्यवस्था
फ्लाइंग स्क्वाड टीम के पास रहेंगे जीपीएस युक्त वाहन
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को वाहन कोषांग की समीक्षा की। इसमें मतदानकर्मियों के लिए वाहनों की आवश्यकता सहित अन्य विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि धनबाद में 47 महिला बूथ है। मतदान के दिन इसमें महिला कर्मी उपस्थित रहेगी। महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए उनको बूथ तक पहुंचाने और मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लाने के लिए विशेष वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने पोलिंग पार्टी, माइक्रो ऑब्जर्वर, छोटे वहनों की आवश्यकता, वाहनों में ईंधन के लिए पेट्रोल पंप चिह्नित करने, बस के ड्राइवर व कंडक्टर के मोबाइल नंबर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टी के साथ साझा करने, व्हीकल मोनिटरिंग सिस्टम (वीएमएस) में वाहनों की इंट्री करने, रूट चार्ट के अनुसार वाहनों को ईंधन की आपूर्ति करने तथा फ्लाइंग स्क्वाड टीम को जीपीएस युक्त वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मतदान के लिए तीन डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए डिस्पैच की जाएगी। वाहन कोषांग तीनों सेंटरों पर टीम बनाकर मतदान सामग्री का सुगम डिस्पैच सुनिश्चित करे। वहीं बस के चालक व कंडक्टर तथा अन्य वाहन चालकों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए पोस्टल बैलट कोषांग से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराने के लिए रियल टाइम के अनुसार मतदान सामग्री का डिस्पैच व रिसीविंग की प्लानिंग तैयार करे। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर अभय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, परिवहन विभाग के नरेश कुमार, कमलेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।