रांची एवं टाटा से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

0

रांची एवं टाटा से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें
धनबाद: अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रांची एवं टाटा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। सूची में देखिए कौन सी ट्रेन पटना जाएगी:-
गाड़ी संख्या 08639/08640 रांची-पटना-रांची स्पेशल ( मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08639 राँची-पटना स्पेशल 08 जून को राँची से 14.10 बजे खुलकर 17.05 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 17.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 18.32 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं  23.00 बजे पटना पहुंचेगी I
गाड़ी संख्या 08640 पटना-राँची स्पेशल  09 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर 10 जून को 00.35 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 00.37 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी, 01.32 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 01.45 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी एवं 10 जून को ही  05.30 बजे राँची पहुंचेगी I
गाड़ी संख्या 08109/08110 टाटा-पटना-टाटा स्पेशल ( चाण्डिल- पुरुलिया- भोजूडीह- गोमो- कोडरमा- गया के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08109 टाटा-पटना स्पेशल 08 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर 21.10 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 21.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 22.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 22.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 09 जून को 03.00 बजे पटना पहुंचेगी I गाड़ी संख्या 08110 पटना-टाटा स्पेशल 09 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर 10 जून को 01.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 01.22 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी, 02.35 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 02.45 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी एवं 10 जून को ही  07.15 बजे टाटा पहुंचेगी I

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *