दीपावली एवं छठ पर चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेनें

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

दीपावली एवं छठ पर चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेनें 

डीजे न्यूज, धनबाद : दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में दिल्ली से जयनगर एवं सीतामढ़ी, साबरमती से दानापुर, डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) से पटना तथा अहमदाबाद से समस्तीपुर एवं गोमतीनगर से मालतीपाटपुर (भुवनेश्वर) के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

गाड़ी सं. 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-हाजीपुर-दरभंगा के रास्ते)। गाड़ी संख्या गाड़ी सं. 04006 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 09, 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन  23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।‌  वापसी में गाड़ी संख्या गाड़ी सं. 04005 जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को जयनगर से 01.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।‌ गाड़ी सं. 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते)। गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से   00.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 12, 15 एवं 18 नवंबर को सीतामढ़ी से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।‌ गाड़ी सं. 09403/09404 साबरमती-दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (अजमेर-जयपुर- आगरा फोर्ट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते)। गाड़ी संख्या 09403 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 12, 19 एवं 26 नवंबर  (रविवार) को साबरमती से 08.15 बजे खुलकर सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09404 दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 13, 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को दानापुर से 18.00 बजे खुलकर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। गाड़ी सं. 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल (इंदौर-उज्जैन-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)।  गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर (गुरूवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर से 18.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 10, 17 एवं 24 नवंबर तथा 01 दिसंबर (शुक्रवार) को पटना से 21.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.55 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे। गाड़ी सं. 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (भुसावल-जबलपुर- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते)। गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर (गुरूवार) को अहमदाबाद से 15.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को 04.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 11, 18 एवं 25 नवंबर तथा 02 दिसंबर (शनिवार) को समस्तीपुर से 08.15 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना रुकते हुए रविवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।‌ इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 03 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे। गाड़ी सं. 05068/05067 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल (गोरखपुर-वाराणसी-डीडीयू-गया-गोमो-चांडिल-सीनी-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते)। गाड़ी संख्या 05068/05067 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल 09 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को गोमतीनगर से 18.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 08.15 बजे डीडीयू, 10.55 बजे गया के रास्ते शनिवार को 04.20 बजे मालतीपाटपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05067 मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल 11 नवंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मालतीपाटपुर से 10.00 बजे खुलकर रविवार को 03.55 बजे गया, 07.00 बजे डीडीयू के रास्ते रविवार को 20.00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *